दिल्ली, NIA कोर्ट में आतंकी यासीन मलिक के खिलाफ एक और चार्जशीट दाखिल, 23 अक्टूबर तक बढ़ायी न्यायिक हिरासत
    04-अक्तूबर-2019
 
 
 
शुक्रवार दोपहर दिल्ली की एनआईए कोर्ट में जेकेएलफ के आतंकी यासीन मलिक को फिर से पेश किया गया। जहां एनआईए ने यासीन मलिक, शब्बीर शाह, आसिया अंदराबी, मसर्रत आलम और इंजीनियर रशीद के खिलाफ टेरर फंडिंग मामले में एक और चार्जशीट फाइल की। इस चार्जशीट में एनआईए ने अनलॉफुल एक्टिविटीज़ प्रिवेंशन एक्ट की धारा 18/20/38/16 के तहत आरोप दाखिल किये हैं।
 
 
 
 
 
जिसमें बताया गया है कि जेकेएलफ आतंकी यासीन मलिक के लश्कर ए तैयबा चीफ हाफिज सईद के साथ डायरेक्ट लिंक थे। जोकि घाटी में पत्थरबाज़ी और आतंकवाद को बढ़ावा देने में सीधे शामिल था। चार्जशीट के मुताबिक मसर्रत आलम पत्थरबाज़ों का मास्टरमाइंड लीडर था, जबकि आसिया अंबराबी और यासीन मलिक उसके लिए फंड जुटाते थे।
कोर्ट ने इस मामले में यासीन मलिक की न्यायिक हिरासत 23 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।