कांग्रेस ने किया बीडीसी चुनाव का बायकॉट, राज्य में पहली बार 24 अक्टूबर को होंगे बीडीसी चुनाव
    09-अक्तूबर-2019

 
 
जम्मू-कश्मीर में होने वाले क्षेत्रीय विकास परिषद् चुनाव में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ेगी, पार्टी इस चुनाव का बहिष्कार करेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता नजरबंद है, इस लिये हम चुनाव नहीं लड़ेगे। हमारे पास घोषणा करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है कि पार्टी चुनाव का बहिष्कार कर रही हैं। बता दें कि 24 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में बीडीसी का चुनाव है। जिसके लिये नामाकंन दाखिल करने की आखरी तारीख 9 अक्टूबर है।
 
 
 
बीजेपी 316 में से 280 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
 
जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने अभी हाल ही में घोषणा की है कि बीजेपी 316 सीटों में से 280 पर चुनाव लड़ेगी। बाकि बची सीटों पर पार्टी स्वतंत्र प्रत्याशियों का समर्थन करेगी।बता दें कि कांग्रेस से पहले पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस ने भी बीडीसी चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुकी है।