आरबीआई ने J&K बैंक के अंतरिम एमडी-चेयरमैन आर.के. छिब्बर को दिया 6 महीने का एक्सटेंशन
    09-अक्तूबर-2019

 
 
रिज़र्व बैंक ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक के अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन आर के छिब्बर को 6 और महीने के एक्सटेंशन को मंजूरी दे दी है। ये एक्सटेंशन 10 अक्टूबर से 9 अप्रैल 2020 तक प्रभावी होगा। आरके छिब्बर पहले ही 10 सितंबर से एक महीने के एक्सटेंशन पर थे।
 
 
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर सरकार ने जून महीने में तत्कालीन एमडी परवेज़ अहमद को हटाकर आऱके छिब्बर को अंतरिम एमडी औऱ चेयरमैन नियुक्त किया था। जिसके बाद बैंक में परवेज़ अहमद समेत कई अधिकारियों के खिलाफ घोटालों की जांच शुरू हुई थी। जिसमें सैंकडों रूपये के लोन-घोटाले और भर्तियों में धांधली के सबूत सामने आये थे।
 
 
59 फीसदी शेयर होल्डर जम्मू कश्मीर सरकार ने बैंक के कामकाज और नीतियों में भी भारी फेरबदल किया था। जिसके बाद बैंक की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हुई थी।
 
 
इसी परफॉर्मेंस को देखते हुए सरकार की अनुशंसा पर आरबीआई ने आरके छिब्बर को 6 महीने का एक्शटेंशन दिया है।