पीडीपी ने राज्यसभा सांसद नजीर लावे को पार्टी से निकाला, उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में हुये थे शामिल
   01-नवंबर-2019

 
 
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे को शुक्रवार को पार्टी से निकाल दिया है। दरअसल सांसद नजीर अहमद लावे गुरुवार को उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुये थे। नजीर अहमद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से नाराज पीडीपी पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी का कहना की नजीर अहमद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हुये थे, इसलिये नजीर अहमद को पीडीपी ने पार्टी की मूल सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
 
 
 
वहीं पीडीपी पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब नजीर अहमद लावे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हुये है। उन्होंने कहा कि नजीर अहमद पार्टी के विरोध में जाकर इस साल राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल के खिलाफ मतदान भी नहीं किया था। इसके बाद उन्होंने 5 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश करने से पहले पीडीपी सांसद मीर मोहम्मद फैयाज के साथ मिलकर संविधान की एक प्रति फाड़ दी थी। पीडीपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि नजीर अहमद लावे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे, साथ ही वर्तमान राजनीतिक स्थिति और अनुच्छेद 370 को लेकर उनके कदम पार्टी के उलट है। इसी कारण पीडीपी ने उन्हें पार्टी ने निष्कासित करने का फैसला लिया है।