कश्मीर में भारी बर्फबारी , 5वीं से 9वीं तक की परीक्षा टली
   10-नवंबर-2019

 
 
कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन ने कक्षा 5वीं  से 9 वीं तक की वार्षिक परीक्षा टाल दी है। कक्षा 5 वीं से 9 वीं तक की वार्षिक परीक्षा 11 नवंबर सोमवार से शुरू होने वाली थी। लेकिन प्रशासन ने भारी बर्फबारी को देखते हुये शुरू की दो परीक्षाओं को टाल दिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा सोमवार और मंगलवार को आयोजित की जानी थी। लेकिन अब यह परीक्षा 26 और 28 नवंबर को आयोजित होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
 
 
 
 
घाटी में बर्फबारी जारी
 
 
घाटी में भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर हाईवे और कई सड़के बंद है। श्रीनगर एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी के चलते उड़ानें रद्द कर दी गयी है। प्रशासन लगातार सड़क से बर्फ की चादरों को हटवा रही है। भारी बर्फबारी के चलते अभी तक 7 लोगों सहित सेना के दो जवान शहीद हो गये है। मौसम विभाग ने सभी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। यातायात विभाग के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि श्रीनगर से गुरेज, माछिल, केरन और तंगधार को जोड़ने वाली सड़कें पूरी तरह बंद हो गयी। अभी हाईवे पर करीब 2000 वाहन फंसे हुये है।