सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 3 ओवर-ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, धमकी भरे आतंकी पोस्टर चिपकाने वाले लश्कर मॉड्यूल में शामिल थे आतंकी
   16-नवंबर-2019

 
 
बारामूला ज़िले के सोपोर में जम्मू कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक मॉड्यूल का खुलासा कर बड़ी कामयाबी हासिल की। सोपोर पुलिस ने सीआरपीएफ और राष्ट्रीय रायफल की 22वीं बटालियन के साथ मिलकर लश्कर-ए-तैयबा के 3 ओवर-ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है जोकि सोपोर और आसपास के इलाकों में पोस्टर चिपकाकर लोगों को धमकाने का काम करते थे।
 
 
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान ब्राथ कलां सोपोर के हिलाल अहमद, साहिल नज़ीर और पीरज़ादा मोहम्मद जाहिर के तौर पर हुई है। ये तीनों शुक्रवार शाम सोपोर बस स्टैंड पर आतंकियों के पोस्टर्स के साथ गिरफ्तार किये गये हैं।
 
 
दरअसल कश्मीर घाटी में इंटरनेट बंद होने के कारण आतंकी संगठन धमकी भरे पोस्टरों के जरिये बंद में शामिल होने और बाज़ार बंद रखने की धमकी दे रहे हैं। आतंकी संगठनों की इन हरकतों पर जम्मू कश्मीर पुलिस लगातार नज़र रखे हुए है।