J&K सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार
   02-नवंबर-2019

 
 
बारामुला जिले के सोपोर इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को सोपोर में एक आतंकी की छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस और सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकी ने सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुये आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी के पास से बंदूक और विस्फोटक सामान मिले है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
 
 
 
 
आतंकियों ने बीते सोमवार को सोपोर के बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया था। जिसमें करीब 19 नागरिक घायल हुये थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। माना जा रहा कि सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार हुये इसी आतंकी ने बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया था। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुयी है।