“5 अगस्त के गिरफ्तार लोगों में से जेल में बचे हैं सिर्फ 151, हज़ारों कैद एक गलत प्रचार”- राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री का जवाब
   20-नवंबर-2019

 
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद गिरफ्तार हज़ारों लोगों में से अब सिर्फ 151 जेल में बचे हैं। बाकियों को सरकार रिलीज कर चुकी है। गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवाल का जवाब देते हुए ये आंकड़ा स्पष्ट किया। डीएमके राज्यसभा सांसद त्रिचि शिवा के सवाल पर गृह राज्यमंत्री ने कहा कि –“एक गलत प्रचार हो रहा है। खासकर पिछले साल 458 जेल में थे, 2019 में इसी समय 151 लोग ज्यादा हैं। जेल के अंदर टोटल संख्या 689 है। जब 5 अगस्त 5161 को गिरफ्तार किया था, जिसमें पत्थरबाज़ और नेता भी थे। ज्यादातर को रिलीज़ कर दिया गया है।“
 
डीएमके राज्यसभा सांसद त्रिचि शिवा ने इसके बाद अन्य सवाल पूछा कि लोकसभा सांसद फारूख अब्दुल्ला को जेल से छोड़ने के लिए क्या कर रही है। जिसके जवाब में गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने जवाब देते हुए कहा कि – “देश के हित के लिए अलग-अलग समय पर लोगों को देश में अरेस्ट किया गया है, मैं याद दिलाना चाहता हूं कि इमरजेंसी में 33 लोगों को कांग्रेस ने अरेस्ट किया था, एमपी को। सिर्फ एक व्यक्ति के कारण, एक व्यक्ति की कुर्सी बचाने के लिए 36 एमपी को अरेस्ट किया गया था। हम देश के लिए देश के हित के लिए काम कर रहे हैं। लॉ एंड ऑर्डर के लिए काम कर रहे हैं।“