जम्मू कश्मीर को केंद्र सरकार का तोहफा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 836.64 करोड़ रू का पैकेज जारी
   22-नवंबर-2019

 
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने एक बड़े सहायता पैकेज की घोषणा की है। उप-राज्यपाल की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने कुल 836.64 करोड़ रूपये का अतिरिक्त सहायता पैकेज दिया। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ये पैकेज की सहायता राशि रिलीज़ भी कर दी गयी है।
 
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बताया कि केंद्र ने प्राइम मिनिस्टर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मिली इस सहायता राशि के जरिये हेल्थ प्रोजेक्ट्स पूरे किये जायेंगे। सरकार ने इस योजना के तहत 114 हेल्थ प्रोजेक्ट मंजूर किये थे। जिसमें से 48 पूरे हो चुके हैं। इन प्रोजेक्ट्स में राज्य में मेडिकल कॉलेज और नये अस्पताल शामिल हैं।