J&K आतंकियों द्वारा धमकी भरे पोस्टर लगाने के 4 दिन बाद खुले बाजार, सड़कें-बाजार भारी भीड़ से गुलज़ार
   25-नवंबर-2019

 
 
श्रीनगर में करीब 4 दिन बाद सोमवार की सुबह अधिकांश बाजार और दुकानें खुली दिखी। वहीं सड़कों पर भी सार्वजनिक और निजी गाड़ियों की आवाजाही बढ़ी, जिससे कई जगह जाम की स्थिति बनी रही। बीते बुधवार को आतंकियों ने श्रीनगर के कई क्षेत्रों में दुकान नहीं खोलने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद करने की धमकी भरे पोस्टर लगाये थे। जिसके बाद से सभी दुकानदार दहशत में आकर अपनी दुकाने बंद किये हुये थे। सुरक्षाबलों द्वारा स्थिति सामान्य करने के बाद दुकानदार वापस काम पर लौटे है। हालांकि अभी भी कुछ दुकानें नहीं खुली है। 
 
लाल चौक के पास खुली दुकानें
 
 

 
 
 
 
 
मीडिया से बातचीत में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आतंकियों द्वारा पोस्टर लगाने की इस घटना में सतर्कता दिखाते हुये कई लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद से सोमवार को दुकानदारों ने कुछ घंटो के लिये दुकानें खोली। कश्मीर का माहौल लगातार शांत बना हुआ है, लेकिन आतंकी लगातार माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर के अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लिया गया है।