J&K- श्रीनगर अस्थायी जेल में नजरबंद दो नेता हुये रिहा, घर जाने की मिली इजाजत
   26-नवंबर-2019

 
 
श्रीनगर स्थित एमएलए हॉस्टल अस्थायी जेल में नजरबंद दो नेताओं को प्रशासन ने सोमवार को रिहा करते हुये घर जाने की इजाजत दे दी है। इन दोनों नेताओं की पहचान पीडीपी नेता दिलवार मीर और गुलाम हसन मीर के रूप में हुयी है। वहीं पीडीपी के नेता पूर्व विधायक हकीम यासिन और अशरफ मीर को प्रशासन ने एमएलए हॉस्टल से उनके घर स्थानांतरित कर दिया है। हकीम और अशरफ अब अपने-अपने घर में नजरबंद रहेंगे। इन नेताओं के ऊपर अभी भी प्रतिबंध लगा रहेगा। ये सभी नेता बीते 5 अगस्त के बाद से नजरबंद है। प्रशासन ने बढ़ती ठंडी के कारण बीते 18 नवंबर को 34 नजरबंद नेताओं को श्रीनगर स्थित सेंटूर होटल से एमएलए हॉस्टल में स्थानांतरित किया था।
 
 
प्रशासन द्वारा लगातार नजरबंद नेताओं को ढील दी जा रही है। बीते शनिवार को भी प्रशासन ने 4 नेताओं को छूट देते हुये उन्हें थोड़ी देर के लिये घर जाने की इजाजत दी थी। माना जा रहा है कि प्रशासन जल्दी ही कुछ और नेताओं को भी रिहा कर सकती है।