अनुच्छेद 370 निष्क्रिय होने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनायें ना के बराबर – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
   27-नवंबर-2019

 
 
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्क्रिय होने के बाद घाटी में आतंकी घटनायें ना के बराबर हुयी है। जेके पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर आतंकियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद एस कोडिकुन्निल को जवाब देते हुये यह बात कही।
  
 
दरअसल कांग्रेस सांसद ने टिप्पणी करते हुये कहा था कि जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में आतंकी हमले हुये है। जम्मू-कश्मीर की स्थिति सामान्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार सदन को गुमराह कर रही है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुये कहा कि जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति तेजी से लौट रही है।
 
 
 
 
सेना भर्ती के सवाल के जवाब में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में 73 सेना भर्ती केंद्र है। प्रत्येक भर्ती केंद्र के एक निश्चित संख्या में जिले जुड़े हुये है।
 
 
 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद लगातार अलग-अलग जिलों में सेना भर्ती रैली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।