सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बांदीपोरा में एक आतंकी गिरफ्तार
   28-नवंबर-2019

 
 
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को एक ओवर-ग्राउंड वर्कर आतंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें बांदीपोरा में एक ओवर-ग्राउंड वर्कर आतंकी की छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों की एक टीम ने आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी के पास से बंदूक और विस्फोटक सामान मिले है। बांदीपोरा एसएसपी राहुल मलिक ने बताया कि आतंकी की पहचान मंजूर अहमद वानी के रूप में हुई है। आतंकी मंजूर घाटी में सक्रिय रूप से काम कर रहा था और अलग-अलग आतंकियों को हथियार और अन्य विस्फोटक सामग्री मुहैया कराता था।
 
 
 
 
बीते मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के द्राबोगाम इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया था। इन दोनों आतंकियों की पहचान आजाद अहमद और इरफान शेख के रूप में हुई है। ये दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज़ नाइकू के करीबी साथी थे।