J&K - गुलमर्ग के होटल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
   03-नवंबर-2019
 
 
 
बारामूला जिले के गुलमर्ग में स्थित एक होटल में रविवार को आग लग गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गुलमर्ग भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, इसलिये यहां पर होटल की संख्या भी ज्यादा है। रविवार की सुबह करीब 11 बजे होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लग गयी। जिसके बाद देखते ही देखते आग तेजी से पूरे मंजिल पर फैल गयी। हालांकि इस घटना में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझायी। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
 
 
 
 
हजारों रुपये के सामान जलकर खाक
 
होटल के ऊपरी मंजिल पर आग लगने के कारण वहां पर रखे हजारों रुपये के सामान जल कर खाक हो गये है। हालांकि मौके पर सभी कर्मचारी होटल के बाहर निकल गये, इसलिये किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है। फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर बुझा दी, जिससे लाखों रुपये का सामान बच गया और एक बड़ा हादसा टल गया।