सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा - कश्‍मीर के जरिये पूरी दुनिया में गया एकता का संदेश
   05-नवंबर-2019

 
कश्मीर के जरिये पूरी दुनिया में आज एकता का संदेश गया है। दरअसल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत से मंगलवार को दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के मौलवी, ग्रन्थि और पंडित ने धार्मिक शिक्षक राष्ट्रीय एकता यात्रा के रूप मुलाकात की। जिसके बाद सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह धार्मिक शिक्षक राष्ट्रीय एकता यात्रा के हिस्से के रूप में दिल्ली में एकत्र हुये, इनका एक साथ एकत्र होना यह दर्शाता है कि कश्मीर में सभी समुदाय के लोग एक साथ कितने अच्छे से रह सकते हैं। इन सभी लोगों ने आज कश्मीर को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है ।
 
 
 
 
उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुयी है कि ये लोग राजौरी और रियासी जिले से आ रहे है। इन क्षेत्रों में कोई उग्रवाद नहीं है, लोग बहुत खुश हैं। हां लेकिन धार्मिक शिक्षकों ने कहा कि यहां युवाओं को रोजगार की जरूरत है। इसके लिये हमने उन्हें बताया है कि हम उन्हें सहायता प्रदान करेंगे। बिपिन रावत ने कहा कि इसके लिये सेना द्वारा भर्ती रैली कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। पुलिस बल भी सेना के साथ भर्ती रैली कार्यक्रम का आयोजन करेगी। जिससे युवाओं को देश सेवा करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद अब सेना द्वारा सभी गतिविधियों पर निगरानी करना आसान हो जायेगा।