गृह मंत्रालय का जम्मू कश्मीर और लद्दाख के युवाओं का तोहफा, बीएसएफ और सीआईएसएफ में हज़ारों कांस्टेबल पदों के लिए दोनों प्रदेशों से होगी भर्ती
   05-नवंबर-2019

 
जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाये जाने बाद गृहमंत्रालय ने दोनों प्रदेशों के युवाओं के लिए एक और शानदार तोहफे की घोषणा की है। बीएसएफ और सीआईएसएफ में 1,356 कांस्टेबल पद दोनों प्रदेशों के युवाओं से भरे जायेंगे। इसके लिए जम्मू कश्मीर और लद्दाख के 22 जिलों में विशेष भर्ती अभियान शुरू किया जायेगा। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1,356 में से पुरूषों के लिए 1,184 पद और महिलाओं के लिए 172 पदों पर भर्ती की जायेगी।
 
 
ये वैकेंसी बीएसएफ और सीआईएसएस में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पद यानि समूह-ग के तहत निकाली गयी हैं। इन पदों के लिए सातवें वेतन आयोग के तहत 21,700-69,100 रू पे-बैंड की सैलरी दी जायेगी। साथ ही राशन अलाउंस, मेडिकल असिस्टेंस, यूनिफॉर्म अलाउंस, फ्री-अकॉमोडेशन, एलटीसी आदि अलाउंस भी दिये जायेंगे।
 
 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि भर्ती के बाद रिक्रूट को देश के किसी भी हिस्से में तैनाती के लिए भेजा जा सकता है।
 
 
भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने जिले में 7 नवंबर से 14 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं।