J&K- हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
   05-नवंबर-2019

 
 
किश्तवाड़ जिले के संग्राम भाटा गांव में सोमवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक ओवर ग्राउंड वर्कर आतंकी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को किश्तवाड़ के संग्राम भाटा में एक ओवर ग्राउंड आतंकी की छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस और राष्ट्रीय राइफल की जॉइंट टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों की टीम ने आतंकी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से एक पिस्टल मैगजीन, एके 47 की दो मैगजीन, एके 47 की 52 गोलियां, एक ग्रेनेड और एक वायरलेस सेट बरामद किया है। पकड़े गये आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिद्दीन के ओवर ग्राउंड वर्कर आतंकी आसिफ मुस्तफा के रूप में हुयी है। आसिफ आतंकी हमलों के लिये हिजबुल मुजाहिद्दीन के दूसरे आतंकियों को हथियार मुहैया कराता था।
 
 
 
बीते रविवार को भी सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ जिले में एक आतंकी ठिकाने को ढूंढा था। जहां से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद हुये थे। जिसमें चीनी पिस्तौल, दो राउंड वाली दो मैगजीन, 27 राउंड वाली एक एके मैगज़ीन, 8.1 किलो विस्फोटक, 10 इलेक्ट्रॉनिक डिटोनेटर शामिल था। आतंकियों और उनके ठिकानों का सफाया करने के लिये सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।