लद्दाख के उपराज्यपाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुयी बातचीत
   06-नवंबर-2019

 
लद्दाख के उपराज्यपाल राधाकृष्ण माथुर ने बुधवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान आरे माथुर ने लद्दाख की समस्या और विकास कार्यों से जुड़े कई अहम विषयों से पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत कराया है। लद्दाख के उपराज्यपाल बनने के बाद आरके माथुर की पीएम नरेंद्र मोदी से यह पहली मुलाकात है। बता दें कि केंद्र सरकार लद्दाख के विकास के लिये निरंतर कार्य कर रही है। नरेंद्र मोदी ने भी सभी मंत्रालयों को निर्देश दिया था कि वो लद्दाख के विकास कार्यों के लिये जल्द ही योजना तैयार करें। जिसके बाद लगभग सभी मंत्रालयों ने लद्दाख के विकास के लिये रोडमैप तैयार कर लिया है। आधिकारिक तौर लद्दाख के केंद्रशासित प्रदेश बनने के पहले ही कुछ मंत्रालयों ने कई योजनाओं की घोषणा भी कर दी है।
 
 
 
 
 
अभी हाल ही में लद्दाख के दौर पर गये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सियाचीन को एक बड़े टूरिस्ट हब में तब्दील करने की घोषणा की थी। रक्षामंत्री ने कहा था कि लद्दाख में टूरिज्म की अनंत संभावनाएं हैं और बेहतर कनेक्टिविटी से लद्दाख में भारी संख्या में टूरिस्ट्स आयेंगे। सियाचीन एरिया अब टूरिस्टों के लिए खोल दिया गया है। सियाचीन बेस कैंप से लेकर कुमार पोस्ट तक का पूरा एरिया टूरिज्म के मकसद से खोल दिया गया है।