गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के शीर्ष अधिकारियों के साथ की बैठक, सुरक्षा स्थिति पर की चर्चा
   06-नवंबर-2019

 
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार की देर शाम दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने घाटी के ताजा हालात और सुरक्षा स्थिति को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला , जेके पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, जम्मू-कश्मीर मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने गृहमंत्री को कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह और अधिकारियों के बीच यह पहली बैठक है।
 
 
 
वहीं केंद्र सरकार के आदेश बाद घाटी में सुरक्षाबल लगातार बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों और उनके ठिकानों का सफाया कर रहे है। बीते 3 दिनों आतंकियों ने किश्तवाड़ जिले में 2 और सोपोर के ब्राथ क्षेत्र में 1 आतंकी ठिकाने को पकड़ा था। जहां से सुरक्षाबलों को भारी संख्या में हथियार मिले थे।