कश्मीर में 11 नवंबर से बहाल होगी रेल सेवा, स्थानीय नागरिक खुश
   07-नवंबर-2019

 
 
कश्मीर में 11 नवंबर से रेल सेवा फिर से बहाल हो जायेगी और नियमित रूप से ट्रेन चलेगी। ट्रेन सेवा फिर से शुरू होने से स्थानीय नागरिक खुश है। दरअसल रेलवे ने घाटी में 5 अगस्त से एहतियातन ट्रेन सेवा बंद कर दी थी। डिवीजनल कमिश्नर बसीर अहमद ने बुधवार को रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की और ट्रेन सेवा फिर शुरु करने का आदेश दिया है। बसीर अहमद ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पहले तीन दिन रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करे फिर 10 नवंबर को ट्रेन ट्रायल करके 11 नवंबर से नियमित रूप से ट्रेन सेवा शुरू करे। बैठक में आईजी कश्मीर जोन, एसएसपी श्रीनगर, एसएसपी रेलवे, मुख्य नियंत्रक उत्तर रेलवे, सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर उत्तर रेलवे और अन्य अधिकारी मौजूद थे। हालांकि पहले एक से दो डीएमयू ट्रेन ही चलायी जायेंगी, फिर धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी।
 
बता दें कि बारामुला और बनिहाल के बीच 137 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर प्रतिदिन 26 जोड़ी डीएमयू ट्रेन चलती थी। रेल सेवा फिर से शुरू होने से स्थानीय नागरिक खुश है।