20$ के लिए पाकिस्तान ने फिर दिखाई औकात, करतारपुर श्रद्धालुओं से करेंगे फीस चार्ज, पाकिस्तान आर्मी ने बदला इमरान खान का फैसला
   08-नवंबर-2019

 
 
9 नवंबर को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं से पाकिस्तान ने 20 डॉलर प्रति व्यक्ति फीस चार्ज करने की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान आर्मी ने अपने पीएम इमरान खान की घोषणा के विपरीत ऐन मौके पर अपनी असलियत दिखायी। आर्मी ने इमरान खान के फैसले को न सिर्फ बदला, बल्कि ऐसा फैसला लेने के लिए डांट भी लगाई।
 
 
 
दरअसल इमरान खान ने 1 नवंबर को ट्वीट कर खुद घोषणा की थी कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर की ओपनिंग सेरेमनी में पहले दिन हिस्सा ले रहे श्रद्धालुओं से निर्धारित 20 डॉलर फीस चार्ज नहीं करेंगे। इस फैसले पर इमरान खान ने जमकर वाहवाही लूटी थी। साफ जाहिर है कि इमरान खान ने पाकिस्तान आर्मी से बिना पूछे इस फैसले की घोषणा की थी।
 
 
जिसके बाद शुक्रवार को पाकिस्तान आर्मी ने चंद डॉलर के लिए अपनी असलियत दिखाते हुए कहा कि पहले दिन से ही प्रति श्रद्धालु 20 डॉलर फीस चार्ज की जायेगी। पाकिस्तान के इस फैसले के बाद भारत की कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आयी है।