जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बर्फबारी, ऑरेंज अलर्ट जारी
   12-दिसंबर-2019

ladakh_1  H x W
 
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गुरुवार को भारी बर्फबारी हुयी है। श्रीनगर स्थित मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते कुछ दिनों से दोनों राज्यों के मैदानी इलाकों में बारिश और पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने पर्यटकों को मौसम को ध्यान में रखते हुये यात्रा करने का निर्देश दिया हैं।
 
 
 
 
 
 
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार और शुक्रवार को मौसम खराब रहेगा। मैदानी इलाकों में भारी बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं बुधवार को हुयी भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह सहित अन्य राजमार्ग प्रभावित है। भारी बर्फबारी को देखते हुये प्रशासन ने कश्मीर में बर्फ हटाने के लिये करीब 154 स्नो क्लीयरेंस मशीन लगाया है। वहीं जम्मू-कश्मीर में विजिबिलिटी खराब होने के कारण बीते कुछ दिनों से सभी फ्लाइट कैंसिल है।