अनुच्छेद 370 निष्क्रिय होने के बाद जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और आतंकी वारदातों की संख्या हुयी कम– गृह मंत्री अमित शाह
   03-दिसंबर-2019

amit_1  H x W:
 
 
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निष्क्रिय होने के बाद वहां पर घुसपैठ और आतंकी वारदातों की संख्या  कम हुयी है। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में यह बात कही। अमित शाह ने आंकड़ा पेश करते हुये बताया कि इस साल 5 अगस्त से 27 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों और घुसपैठ के 88 मामले दर्ज हुये है। यह आंकड़े 12 अप्रैल से 4 अगस्त की अवधि में दर्ज 106 वारदातों के मुकाबले बहुत कम है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के निष्क्रिय होने के बाद घाटी से लगातार आतंक का सफाया हो रहा है।
 
अभी हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में कांग्रेस सांसद एस कोडिकुन्निल को जवाब देते हुये कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्क्रिय होने के बाद घाटी में आतंकी घटनायें ना के बराबर हुयी है। जेके पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर आतंकियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे है। दरअसल कांग्रेस सांसद ने टिप्पणी करते हुये कहा था कि जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में आतंकी हमले हुये है। जम्मू-कश्मीर की स्थिति सामान्य नहीं है।