बारामूला में दुकानों को आग लगाने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार
   03-दिसंबर-2019

kashmir_1  H x
 
 
बारामूला में जेके पुलिस ने  दुकानों को आग लगाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बारामूला एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया कि इन आरोपियों की पहचान बारामूला निवासी मारूफ, आदिल, बिलाल और समीर के रुप में हुयी है। बीते 24 नवंबर की रात इन आरोपियों ने बारामूला के मेन बाजार में 6 दुकानों को आग के हवाले कर दिया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाया था। घटना के करीब 10 दिन के अंदर जेके पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जेके पुलिस ने बताया कि इनका सरगना एक दुकान का मालिक है , और उसने अपना व्यापार बढ़ाने के इरादे से दूसरों की दुकानों में आग लगाया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
 
 
 
बीते रविवार को भी श्रीनगर के रेजिडेंसी रोड स्थित लामबर्ट लेन बाजार में कुछ अज्ञात लोगों ने दुकानों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर आग लगाने की कोशिश की थी। हालांकि आस-पास रहने वाले लोगों ने अपनी सूझबूझ से आतंकियों के इस साजिश को विफल कर दिया था।