राजौरी को केंद्र सरकार की सौगात, अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर खुला पहला कौशल विकास केंद्र
   03-दिसंबर-2019

rajouri_1  H x

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दिव्यांगों की मदद के लिये केंद्र सरकार ने पहला कौशल विकास केंद्र स्थापित किया है। राजौरी के जिला विकास आयुक्त एजाज अहमद असद ने मंगलवार अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर इस कौशल विकास केंद्र का उद्धाटन किया है। केंद्र सरकार द्वारा स्थापित यह कौशल विकास केंद्र जिले के दिव्यांग व्यक्तियों के बीच रोजगार का अवसर बढ़ाने, उनमें आत्मनिर्भरता की भावना पैदा करने और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद करेगा।
 
 
 
 
 
जिला विकास आयुक्त एजाज अहमद असद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कौशल विकास केंद्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को सही प्रकार का वातावरण देना है, जिसमें वह अपनी छिपी हुई प्रतिभा को विकसित कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांगों के लिये समाज की सोच को बदलना समय की जरूरत है, ताकि वे अपने अंदर के कौशल को निखारने में सक्षम हो और विकास की गतिविधियों में अपनी हिस्सेदारी दें। जिला प्रशासन दिव्यांग व्यक्तियों को सभी आवश्यक सुविधायें प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है, ताकि वह समाज में किसी भी तरह का कोई भेदभाव महसूस न करें। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार 4 हजार 600 रुपये हर महीने देगी। उन्होंने आगे कहा कि संस्थान में स्किल काउंसिल फॉर पर्सन्स फॉर डिसएबिलिटी का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें घरेलू डेटा कॉपी ऑपरेटर, एलईडी लाइट रिपेयर, तकनीशियन और मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर तकनीशियन आदि कोर्स शामिल होंगे। प्रशिक्षण लेने के बाद परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को भारत सरकार की तरफ से कौशल विकास केंद्र का सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।