जमात-ए-इस्लामी के मदरसे में बम कहां से पहुंचा, क्या किसी स्टूडेंट के बैग में था विस्फोटक?? पुलिस को ढूंढने है इन सवालों के जवाब
   13-Feb-2019
 
 
आज दिन में करीब 2.30 बजे पुलवामा के नरबल, काकापोरा एरिया में एक मदरसे में एक संदिग्ध विस्फोट हुआ। 10वीं क्लास में टीचर जावेद अहमद पढ़ा रहे थे कि क्लासरूप में अचानक विस्फोट हुआ। जिसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गये। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस जांच में पुलिस के सामने कईं सवाल हैं- इस्लामी संगठन जमात-ए-इस्लामी के मदरसा फलाइ-ए-मिल्लत में विस्फोटक कहां से आया। क्या ये किसी साजिश के तहत वहां रखा गया था। या किसी बच्चे के बैग में विस्फोटक था। एनडीटीवी की रिपोर्टर ने ट्वीट कर एक स्टूडेंट के बैग में विस्फोटक होने का दावा किया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
 
 
 
 
 
 
 मदरसा में टीचर जावेद अहमद
 


 
 
चूंकि मामला सेंसिटिव है इसीलिए इस मामले में फूंक फूंक कर कदम रखना होगा। वजह चाहे जो भी इसकी तह तक जाना ज़रूरी है। क्योंकि बात जब स्कूली बच्चों तक पहुंच जाये। तो समझना ज़रूरी है कि पानी सिर से ऊपर गुजर चुका है।