4 और घायल जवान शहीद, पुलवामा आत्मघाती हमले में अब तक कुल 49 सीआरपीएफ जवान शहीद
   15-Feb-2019
 
 
पुलवामा आत्मघाती हमले में शहीदों में 4 नाम और जुड़ गये। आज सुबह 92 बेस अस्पताल, बादामीबाग़-श्रीनगर में भरती 4 घायल जवानों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद अब तक सीआरपीएफ के शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 49 हो गयी है। सीआरपीएफ अधिकारी के मुताबिक एक वाहन में कईं अलग-अलग बटालियनों के 44 जवान सवार थे। ये जवान बटालियन 92, 17, 54, 82, 61, 21, 98, 118, 76, 45, 3 और 176 से संबंधित थे। इस वाहन में सवार तमाम 44 जवान शहीद हो गये। जबकि 5 अन्य जवान और शहीद हुए हैं, जोकि दूसरी बसों में सवार थे।
 
 
जबकि घायल जवानों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक 46 सीआरपीएफ के शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए रवाना कर दिया गया है। 3 जवानों की बॉडी अभी भी मिसिंग बताई जा रही है।
 
आपको बता दें कि गुरूवार को दिन में करीब 3.15 बजे पुलवामा के लेठपोरा में श्रीनगर हाईवे पर एक आत्मघाती हमलावर ने आईईडी से भरी कार को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दिया था। धमाका इतना जबरदस्त था कि वो 10 किमी दूर तक सुनाई दिया।
 
फिलहाल जांच करने के लिए एनआईए और आईबी की टीम श्रीनगर पहुंच गयी हैं। जोकि घटनास्थल पर मौजूद सबूतों की जांच कर कार्रवाई को आगे बढ़ायेंगे।