मल्लिका दुआ ने उड़ाया पुलवामा शहीदों का मज़ाक, कहा- "रोज़ मरते हैं लोग, जंग झेड़ने वालों की औकात ही क्या है"
   18-Feb-2019

 
#MeToo में छेड़खानी आरोपी पत्रकार विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ अक्सर अपने ऊल-जुलूल बयानों के लिए खबरों में रहती हैं। पिछली बार शौकिया फेमिनिस्ट मल्लिका अपने पिता का बचाव करती नज़र आई थी। लेकिन इस बार मल्लिका ने हद कर दी। स्ट्रगलिंग एक्टर मल्लिका ने न सिर्फ पुलवामा शहीदों का मज़ाक उड़ाया, बल्कि उनका शोक मनाने वालों का भी। सोशल साइट इंस्टाग्राम पर डाले वीडियो में मल्लिका ने पुलवामा हमले के बारे में कहा कि-
 
“ये बातें स‍िर्फ मुझसे नहीं कही जा रही हैं। इस बारे में लोग प्रोटेस्ट करते नजर आ रहे हैं। मैं यहाँ पूछना चाहती हूँ कि हर रोज़ लोग भुखमरी, बेराजगारी, डिप्रेशन जैसी कई वजहों से मरते हैं। ऐसा स‍िर्फ हमारे देश में नहीं होता, पूरी दुन‍िया में लोग मरते हैं। तब क्या आप अपनी ज़िंदगी रोक देते हैं? क्या सिर्फ़ शोक मनाना ही हमारा काम है? ऐसे में तो हर रोज हमें शोक मनाने की जरूरत है। ये क्या नॉनसेंस बातें लगा रखी हैं। सब पूरी बकवास है।”
 
 
 
अपने बयान में मल्लिका साफतौर वीरों के बलिदान का मज़ाक उड़ा रही हैं। बल्कि उनकी तुलना सड़क पर मौत से कर रही हैं। हमें नहीं पता मल्लिका से किसने शोक मनाने का दबाव डाला, या मल्लिका देशभक्तों से अपने आप गुस्से में हैं। जो भी साफ दिखाई दे रहा कि मल्लिका लाइमलाइट में आने के लिए बेहूदेपन की कोई भी हद पार करने को तैयार हैं। अपने एक वीडियो में मल्लिका ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे लोगों की औकात ही पूछ डाली। मल्लिका का कहना है कि-


 
“जो लोग फेसबुक पर ये ल‍िख रहे हैं कि जंग छेड़ेंगे हम, उनकी औकात ही क्या है। तुम तो फोन करके एक प‍िज्जा नहीं ऑर्डर कर सकते हो तुम क्या जंग करोगे। हर मुस्लिम को ये कहना बंद करो क‍ि वो पाकिस्तान जाए, अगर यही सोच है तो मुस्लिम तो दुन‍िया के अलग-अलग देशों में भी हैं।”
 
मल्लिका दुआ के वीडियो देखने के बाद लोगों ने सटीक जवाब दिया है। देखिये कुछ जवाब-