जम्मू कश्मीर में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को मिली एयर ट्रैवेल की सुविधा, 8 लाख जवानों को होगा फायदा
   21-फ़रवरी-2019
 
 
पुलवामा हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की आवाजाही को लेकर कईं महत्वपूर्ण फैसले लिए गये हैं। ताजा फैसले में गृह मंत्रालय ने केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की जम्मू कश्मीर में आवाजाही के लिए एयर ट्रेवल की सुविधा देने पर मुहर लगा दी है। इस फैसले के बाद कोई जवान अगर इन रूट्स पर ट्रैवेल करता है तो उसे एयर ट्रेवल की सुविधा मिलेगी।
 
 
1. दिल्ली से श्रीनगर
2. श्रीनगर से दिल्ली
3. जम्मू से श्रीनगर
4. श्रीनगर से जम्मू
 
 
जिसका साफ मतलब है कि श्रीनगर से आने जाने के लिए तमाम अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों को ये सुविधा दी जायेगी। जिनमें कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई रैंक को भी शामिल किया गया है। जिनको पहले ये सुविधा नहीं मिलती थी। जवान ये सुविधा ड्यूटी ज्वाइन करने या ड्यूटी स्टेशन से छुट्टी पर घर जाने के दौरान मिलेगी। जिसका सीधा मतलब ये है कि करीब 7 लाख 80 हजार जवानों को ये सुविधा मिलेगी।
 
 
ये सुविधा एयर कूरियर सर्विसेस से अलग होगी। जोकि गृह मंत्रालय ने 2017 में दिल्ली से जम्म, जम्मू से श्रीनगर, श्रीनगर से जम्मी और जम्मू से दिल्ली रूट के लिए पहले से दे रखी है। जिसे इंडियन एयरफोर्स की मदद से प्रोवाइड किया जाता है।