पाकिस्तान ने शुरू किया आतंकियों पर कार्रवाई का ड्रामा, हाफिज सईद के संगठन पर लगाया बैन
   21-फ़रवरी-2019

 
 
युद्ध की आशंका और आतंकवाद पर चौतरफा दबाव के चलते पाकिस्तान ने 2 आतंकी संगठनों को बैन कर दिया है। इनमें हाफिज़ सईद का जमात उद दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन शामिल है। जोकि हाफिज सईद का ही चैरिटी फाउंडेशन के नाम से काम करता है। जबकि असल मे इस फाउंडेशन के जरिये पैसा इकट्ठा कर कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा पर खर्च किया जाता है। जोकि कश्मीर में बड़ा आतंकवादी संगठन है।
 
पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी ने इस फैसले पर मुहर लगाई। हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि क्या पाकिस्तान हाफ़िज़ सईद पर भी कार्रवाई करेगा।