कुलगाम एनकाउंटर में 3 जैश आतंकी ढेर, एक डीएसपी शहीद और एक आर्मी ऑफिसर घायल
   24-फ़रवरी-2019
 
साउथ कश्मीर में देश ने एक और जाबांज ऑफिसर को आतंकवाद के हाथों खो दिया।  दरअसल खुफिया जानकारी मिलने पर कुलगाम ज़िले के तुरिगाम इलाके में करीब ढाई बजे एनकाउंटर शुरू हुआ। जिसमें सुरक्षाबलों ने कराल मोहल्ले के एक मकान में 3 आतंकियों को घेर लिया। सुरक्षाबलों ने गोलीबारी में पहले एक आतंकी को हलाक कर दिया, लेकिन 2 आतंकी अभी भी छिपे हुए थे। लगातार सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर रहे थे। जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी अमन ठाकुर के शहीद हो गये। अमन अपनी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों को फ्रंट से लीड कर रहे थे। जबकि एक और आर्मी ऑफिसर इस एनकाउंटर में घायल हो गया। जिस को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया है।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने बाकी के 2 आतंकियों को भी मार गिराया। इस बीच आसपास के गाँव से पत्थरबाज एनकाउंटर साइट की तरफ इकट्ठा हो गये। जोकि सुरक्षाबलों पर पत्थरबाज़ी कर रहे हैं। सुरक्षाबल उनसे भी निपटने में लगे हैं। मारे गये आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।