हाई-अलर्ट पर इंडियन एयरफोर्स, कच्छ में मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन
   26-फ़रवरी-2019

पाकिस्तान के बालाकोट समेत पीओजेके के 2 जैश कैंपों को तबाह करने के बाद भारत पूरी तरह सतर्क है। पाकिस्तान के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना तैयार खड़ी है। हमले के बाद पाकिस्तान ने सीमा लांघने की पहली कोशिश की गुजराज के कच्छ एरिया में सुबह साढे 6 बजे, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर। यहां भारतीय सेना ने पाकिस्तानी जासूसी ड्रोन को तुरंत मार गिराया। ड्रोन का मलबा अबदासा गांव में गिरा। देखिए तस्वीर-
 

 
एयर स्ट्राइक के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लुटियंस इलाके में अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट जारी हैं।