पाकिस्तान संसद में लगे इमरान खान मुर्दाबाद के नारे, घबराये पाकिस्तान ने कहा भारत को बुलाने के लिए OIC का बायकॉट करो
   26-फ़रवरी-2019
 
 
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। एक तरफ वो इस हमले का सिर्फ एलओसी का उल्लंघन बता रहा है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की संसद नेशनल एसेंबली में विरोधी पार्टियों ने इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाये।
पाकिस्तानी सांसदों ने बारी-बारी से पाकिस्तान को बदला लेने के लिए कहा। साथ ही ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कंट्रीज़ से गुहार लगाई की, जल्द एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाये और भारत पर कार्रवाई करे। आपको बता दें कि ओआईसी एक इस्लामिक देशों का एक संगठन है। हालांकि भारत इसका मेंबर नहीं है, लेकिन यूएई में इस बार हो रही मीटिंग में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मुख्य अतिथि को तौर पर बुलाया गया है। OIC  के 45 साल के इतिहास में ये पहली बार है।
 
 
लिहाजा पाकिस्तानी नेताओं ने ओआईसी को इस फैसले को वापिस लेने को कहा। साथ ही चेतावनी दी, कि अगर ओआईसी ऐसा नहीं करता है। तो उसका बायकॉट की जायेऑ।