जम्मू कश्मीर में अलगावववादी जमात-ए-इस्लामी बैन, सरकार की बड़ी कार्रवाई
   28-फ़रवरी-2019
 
बालाकोट में जैश आतंकियों पर कार्रवाई करने के बाद अब सरकार ने कश्मीर में बैठे पाकिस्तान परस्त अलगाववादियों पर लगाम लगाने की घोषणा कर दी है। सबसे पहले फैसले में सरकार ने जम्मू कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी को बैन कर दिया है। सरकार के नॉटिफिकेशन के मुताबिक जमात ए इस्लामी कश्मीर में आतंक को फैलाने में शामिल है। साथ ही देश के टुकड़े करने की साज़िश में भी शामिल रही है। पाकिस्तान की शह पर जमात-ए-इस्लामी जम्मू कश्मीर में इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा दे रही थी। लिहाजा सरकार ने उसपर अगले 5 साल के लिए बैन लगा दिया है।
 

 
 
आपको बता दें कि जमात ए इस्लामी की टॉप लीडरशिप को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है। जमात ए इस्लामी पब्लिक की नज़रों में सैकड़ों मदरसे और मस्जिदों का संचालन करती है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक जमात इन मदरसों और मस्जिदों में देश विरोधी कार्यवाही में शामिल हैं।
 
बहरहाल राज्य में किसी भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के ममले से निपटने के लिए बीएसएफ पहले ही तैनात की जा चुकी है।