1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के परमवीर फ्लाईंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह की शौर्यगाथा
   28-फ़रवरी-2019
 
1971 का Indo Pak युद्ध शुरू हुआ ही था । पाकिस्तान के 6 Sabre Jets ने श्रीनगर base पे हमला कर दिया । ऐसे हमलों में शत्रु की कोशिश होती है कि वो Runway को ध्वस्त कर दें, उसमे बड़े बड़े गड्ढे हो जाएं जिससे शत्रु के विमान उड़ान ही न भर सकें ।
Flying Officer निर्मल जीत सिंह सेखों और Flight Lieutenant घुम्मन Readiness Duty पे थे । Radar का सायरन बजते ही दोनों ने अपने इंजन स्टार्ट किये । Flt.Lt. घुम्मन आगे थे सो वो तो उड़ गए , तब तक 6 Sabre Jets की एक formation ने Base पे बम बरसाने शुरू कर दिए थे । सेखों ने बरसते बमों के बीच ही , अपनी जान पे खेल के Takeoff किया . हवा में पहुंचे ही थे कि तब तक पाकिस्तानी Sabre jets पहली बम वर्षा के बाद reform हो के सामने से आ गए । Flt.Lt. घुम्मन का कहीं अता पता न था .सामने 6 Sabre Jets और सेखों एक GNAT में।
Sabre Jet और Gnat की तुलना ऐसे की जा सकती है जैसे RE Thunderbird 500 CC के सामने 100 cc की platina हो।
 
 

 
Dog Fight शुरू हुई और सेखों ने एक Sabre मार गिराया और दूसरे को Hit कर दिया। वो धुएं के गुब्बार में भागता देखा गया। Flt.Lt. घुम्मन न जाने कहां थे। sabre jets फिर लौट आये । वो 4 थे सेखों अकेला वो Sabre में सेखों GNAT में। उन चारों ने एक साथ सेखों को hit किया। सेखों के प्लेन में आग लग गयी उनका विमान श्रीनगर की पहाड़ियों से जा टकराया ।
 
उनकी Body कभी बरामद नही हुई। उनको उनके अदम्य साहस , शौर्य और वीरता के लिए देश के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परम वीर चक्र से मरणोपरांत सम्मानित किया गया। परम वीर चक्र पाने वाले वो IAF के एकमात्र Pilot थे। उनके परमवीर चक्र Citation में लिखा गया कि-
 

Even though alone, Flying Officer Sekhon engaged the enemy in an unequal combat. In the fight that followed, at treetop height, he almost held his own, but was eventually overcome by the sheer weight of numbers. His aircraft was shot down by a gunfire of one of the Sabres and he was killed.

The sublime heroism, supreme gallantry, flying skill and determination above and beyond the call of duty displayed by Flying Officer Sekhon in the face of certain death have set new heights in Air Force traditions.
 
जिस पाकिस्तानी Pilot ने निर्मल जीत सिंह सेखों को Hit किया था उसका नाम था Salim Baig Mirza ......... युद्ध के बाद उसने एक इंटरव्यू में सेखों की Flying Skills की और उनके शौर्य की भूरि भूरि प्रशंसा की है । विश्व सैन्य इतिहास में दुनिया की सबसे कठिन dog Fights में Flying Officer निर्मल जीत सिंह सेखों की इस fight को भी शामिल किया गया है ।