पाकिस्तान में पसरा खौफ़, एयर-ट्रैफिक बंद-बत्ती गुल, गूगल पर सर्च कर रहे हैं इंडियन एयरफोर्स की ताकत
   28-फ़रवरी-2019
 
 
पिछले 2 दिनों की शिकस्त के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त खौफ का माहौल पसरा हुआ है। एफ-16 को मार गिराने के बाद इंडियन विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने कैप्चर कर तो लिया है। लेकिन इसके बाद पूरे पाकिस्तान को अंदेशा है कि भारत इसके बाद चुप नहीं बैठेगा। जाहिर है पूरे पाकिस्तान में वॉर इमरजेंसी का माहौल है। पूरे पाकिस्तान में डोमेस्टिक और इंटरनैशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गयीं है। यहां तक कि कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट पाकिस्तान के एयर स्पेस से नहीं गुजर रही हैं। देखिए 28 फरवरी दिन में 1 बजे का फ्लाइट्स ट्रैफिक मैप...
 

 
 
खौफ सिर्फ आसमान में नहीं है बल्कि कराची, इस्लामाबाद लाहौर जैसे तमाम शहरों में देखा गया। बीती रात कराची में बत्ती गुल कर दी गयी। सिक्योरिटी एजेंसी रात भर कराची के मलेर कैंट एरिया के आसपास लाउडस्पीकर पर लाइट्स बंद करने का ऐलान किया जाता रहा। इसके अलावा कई शहरों में हमले की खौफ के चलते ब्लैक आउट किया गया। देखिए वीडियो-
 
 
 
 
उधर बालाकोट में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद इंडियन एयरफोर्स का खौफ इस कदर बैठ गया है कि वो गूगल सर्च कर IAF यानि इंडियन एयरफोर्स को सर्च कर रहे हैं। जोकि इस वक्त पाकिस्तान के शहरों में गूगल सर्च के ट्रेंड में बना हुआ है। देखिए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सर्च ट्रेंड का ग्राफ-
 

 
साथ ही पाकिस्तान में तमाम अस्पतालों को तैयार रहने का आदेश दे दिया गया। किसी भी इमरजेंसी में एंबुलेंस और डॉक्टरों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। देखिए खैबर पख्तूनख्वा और बहावलपुर में जारी किये गये सरकारी सर्कुलर-