J&K: प्रेग्नेंट महिला को कंधे पर लादकर 2 किमी तक पैदल अस्पताल तक पहुंचाया आर्मी जवानों ने, बर्फबारी के चलते रास्ता था बंद
   08-Feb-2019
 
 
जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी मुसीबत बन चुकी है। लेकिए ऐसी मुसीबत में लोगों के साथ मदद के तैयार खड़ी है इंडियन आर्मी। ऐसी ही एक तस्वीर देखने को मिली घाटी के बांदीपोरा में। जहां 14, राष्ट्रीय रायफल के जवानों को सूचना मिली कि राठर मोहल्ला पानर में एक महिला को तत्काल मेडिकल असिस्टेंस की जरूरत है। जवान पहुंचे तो पता चला कि प्रेग्नेंट महिला को तुंरत अस्पताल ले जाने की ज़रूरत है। लेकिन भारी बर्फबारी के चलते रास्ता बंद था, सड़क पर गाड़ियां ले जाना मुश्किल था। ऐसे में जवानों ने प्रेग्नेंट महिला को कंधे पर ही लाद लिया.. और 2 किमी तक बर्फ की कई फीट मोटी चादर को चीरते हुए..महिला को समय पर बांदीपोरा के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल तक पहुंचा दिया। ये एक बानगी है कि कैसे भारतीय सेना के जवान बिना किसी पूर्वाग्रह के आम कश्मीरी के लिए सेवारत रहते हैं। देखें तस्वीरें-
 


 
घर से गाड़ी में फिर, 2 किमी पैदल लादकर प्रेग्नेंट महिला को पहुंचाया अस्पताल
 
ऐसी ही एक तस्वीर बारामुला में भी देखने को मिली, जहां रफियाबाद में जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने एक प्रेग्नेंट महिला को अपनी सर्विस वाहन में अस्पताल तक पहुंचाया। दरअसल रफियाबाद में कंगूरसा गांव से जम्मू कश्मीर पुलिस को सूचना मिली कि गांव में एक मेडिकल इमरजेंसी है। डांगीवाचा रफियाबाद के एसएचओ मुद्दसिर गीलानी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम रक्षक वाहन के साथ भेजी। जिसके चलते प्रेग्नेंट महिला शाइस्ता को समय रहते सेफ अस्पताल तक पहुंचा दिया।
 

  
 प्रेग्नेंट शाइस्ता की मदद करते जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान