हंदवाड़ा एनकाउंटर में 4 जवान शहीद, सीआरपीएफ कमांडेंट समेत 3 घायल
   01-मार्च-2019
 
उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में बीती रात से चल रहे एनकाउंटर में सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के 4 जवान शहीद हो गये। जिसमें सीआरपीएफ के एक इंस्पेकटर समेत 2 जवान शामिल है, जबकि बाकी दोनों जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान हैं। इसके अलावा 3 जवान घायल हैं, जिनको अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें सीआरपीएफ कमांडेंट भी शामिल है। दरअसल सुबह खबर आयी थी, कि 2 आतंकी मारे जा चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी रूक-रूक कर गोलीबारी जारी रही, जोकि दिन में रूकी गयी। इसके बाद जब सुरक्षाबलों की टीम साइट पर सर्च कर रही थी। तो 2 आतंकी मलबे से अचानक बाहर निकले और उन्होंने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। बेहद करीब से अचानक फायरिंग में एक साथ 7 जवान जख्मी हो गये। इनमें से 4 जवान शहीद हो चुके हैं। जिनकी पहचान अभी तक नहीं पता चल पायी है।
 
 
उधर एनकाउंटर जारी है, सुरक्षाबल बचे हुए इन 2 आतंकियों को निबटाने में जुटी है। आपको बता दें, कुपवाड़ा जिले के हंदवाडा में लंगाटे एरिया के बाबागुंड गांव में बीती रात ये एनकाउंटर शुरू हुआ था। शुरूआती जानकारी थी, कि यहां 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं। सुबह खबर आई थी कि 2 आतंकी मारे गये, लेकिन आतंकियों की संख्या 2 से ज्यादा थी। जिसके चलते एनकाउंटर अभी भी जारी है।
 
 
 
 
उधर एनकाउंटर साइट पर सुरक्षाबलों पर दिन भर भारी पथराव होता रहा। सुरक्षाबलों ने पत्थरबाज़ों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की। जिसमें एक पत्थरबाज मारा गया।