फ्रांस ने निभाया भारत को किया वायदा, लगाया जैश और मसूद पर बैन, फ्रीज़ की तमाम संपत्ति
   15-मार्च-2019
 
 
UNSC में चीन की धोखेबाज़ी के चलते मसूद अजहर और जैश ए मोहम्मद को बैन करने में फ्रांस भले ही कामयाब न हो पाया हो। लेकिन फ्रांस ने भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद से लड़ने का वायदा निभाया है। फ्रांस सरकार ने फ्रांस में मौजूद मसूद अजहर और जैश-ए-मोहम्मद की संपत्ति फ्रीज कर दी है और बैन लगा दिया है। फ्रांस की मिनिस्ट्री ऑफ यूरोप एंड फॉरेन अफेयर्स, मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर और मिनिस्ट्री ऑफ इकॉनोमी एंड फायनेंस ने ज्वाइंट स्टेटेमेंट जारी कर कहा है कि फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा भारत के साथ खड़ा है। लिहाजा फ्रांस ने यूएन द्वारा घोषित आतंकी मसूद अजहर और उसके संगठन जैश-ए-मोहम्मद को बैन करने का फैसला लिया है। फ्रांस ने कहा है कि वो अपने यूरोपियन साथी देशों को भी जैश-ए-मोहम्मद को बैन करने के लिए बात करेगा। पढिए पूरा स्टेटमेंट-