"आतंकियों को Protective Custody में रखा गया है, ताकि इंडिया के जहाज़ उनको उड़ा न दें", बिलावाल भुट्टो ने खोली पाकिस्तान की पोल
   21-मार्च-2019
 
 
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकियों पर इंडिया की सर्जीकल स्ट्राइक को लेकर किस कदर खौफ है और पाकिस्तान आतंकियों पर कार्रवाई को लेकर कितना सीरियस है। इसको लेकर PPP के चेयरमैन और बेनज़ीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की पोल खोल कर रख दी। पाकिस्तान में पल रहे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों पर कार्रवाई के सवाल पर बिलावल ने इमरान खान सरकार और आर्मी को कठघरे में खड़ा कर दिया। बिलावल ने कहा कि- " आप Banned Oraganizations पर कार्रवाई की बात करते हैं, मैं नहीं मानता। उनको प्रोटेक्टिव कस्टडी में रखा गया है ताकि इंडिया के जहाज उनको न उड़ा दे।" सुनिए पूरा बयान-
 
 
 
 
 
बिलावल भुट्टो ने भारत के उस पक्ष पर मुहर लगा दी है। जिसमें भारत अन्तराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान द्वारा आतंकियों पर कार्रवाई के ढकोसले का पर्दाफाश करता रहा है। ज़ाहिर है पाकिस्तान में बिलावल के इस बयान के बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया है।