न्यूजीलैंड पीएम जैसिंडा का मुस्लिम प्रेम देखकर, मुस्लिम युवक ने पीएम को दिया इस्लाम कबूलने का ऑफर
   25-मार्च-2019
 
 
 
न्यूजीलैंड में मस्जिद हमले के बाद पीएम जैसिंडा अर्दर्न ने मुस्लिमों के साथ साहनुभूति और बंधुत्व का भाव दिखाने के लिए हिजाब पहन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। न्यूज चैनलों में महिला एंकर्स और पत्रकारों हिजाब पहनकर रिपोर्टिंग की। दुनिया भर पीएम के नेतृत्व की जमकर तारीफ है, इस जेस्चर को हीरोइज़्म की तरह पेश किया गया। जिसका नतीज़ा ये हुआ कि ये पाकिस्तान में एक रोग की तरह फैला और ऑफिसों, रेस्टॉरेंट्स, यहां तक की स्कूल में छोटी बच्चियां भी हिजाब पहनकर फोटो खिंचाती नज़र आयीं। जाहिर है इस्लाम के प्रति ये प्रेम देखकर तमाम इस्लामिस्ट गदगद हैं। कुछ तो इसको इस्लाम के प्रचार-प्रसार के मौके के तौर पर इस्तेमाल करने लगे हैं। इसका एक नमूना देखने को मिला मारे गये मुस्लिमों के परिवारों से मिलने के लिए आयोजित किये गये एक प्रोग्राम में एक मुस्लिम युवक ने पहले तो पीएम जैसिंडा की जमकर तारीफ की, लेकिन साथ ही इस्लाम कबूल करने की दावत भी दे दी। जवाब में हिज़ाब में लिपटी पीएम जैसिंडा सिर्फ YEAH कहती हुए मुस्करा कर रह गयीं। देखिए ये वीडियो-
 
 
 
 
 
अनजान अपराधबोध में लिपटे कीवी इस बात से कतई अनजान हैं, कि ये हिजाब ईरान, सउदी अरब समेत तमाम मुस्लिम देशों कैसे महिलाओं को दबाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला पितृसत्तात्मक समाज का प्रतीक है। देखिए हिजाबी रोग की कुछ तस्वीरें-




 
 
बहरहाल उधर कीवी सरकार ने मस्जिद हमले की जांच के लिए रॉयल इंक्वायरी कमीशन गठित कर दिया है।