भारत के एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के सफल परीक्षण का राहुल गांधी समेत लिबरल पत्रकारों ने उड़ाया मज़ाक, देखिए किस-किस को पसंद नहीं आया मिशन-शक्ति
   27-मार्च-2019
 
 
भारत का एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के सफल परीक्षण, वो क्षण है जब देश चीन की आंख यानि सैटेलाइट को तबाह करने की क्षमता हासिल की। पीएम मोदी ने टेस्ट के तुरंत बाद देश को संबोधित करते हुए बधाई दी और गर्व का क्षण के वक्त परोक्ष रूप से चीन समेत पूरी दुनिया को चेतावनी दी कि भारत अपनी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
 
लेकिन भारत की ये शानदार उपबल्धि कांग्रेस और लिबरल लॉबिस्ट पत्रकारों को कतई नहीं भाया। किसी ने ट्वीट कर मज़ाक उठाया। तो जिसको इस उपलब्धि की क्षमता का जरा भी आभास हुआ। उसने इसकी जरूरत पर सवाल खड़े कर दिये।
 
 
सबसे हैरानी वाला बयान किसी और का नहीं खुद राहुल गांधी का रहा। राहुल गांधी ने न सिर्फ इसका मजाक उड़ा बल्कि भारत की परीक्षण क्षमता को थियेटर-ड्रामा करार दे दिया।
 
 
 
पत्रकार सागरिका घोष ने इस परीक्षण को जस्ट ए स्पेस थिंगी कहकर मजे लेने की कोशिश की। साफ पता चलता है कि सागरिका को इस परीक्षण का मतलब समझ हीं नहीं आया।
 

 
थोड़ा समय लगा लेकिन जब पत्रकारों को समझ आया कि ये भारत के लिए बड़ी कामयाबी है और इसका श्रेय मोदी की निर्णय क्षमता को जाता है तो पत्रकारों ने इस मॉडल कोड ऑफ का हवाला देकर माहौल बनाना शुरू कर दिया है। देखिए कुछ ट्वीट्स-
 
 
 


 
जाहिर हैं ये ऐसे रिएक्शन हैं, जैसे अक्सर दुश्मन देशों के प्रवक्ता दे रहे हों। जोकि भारत के इस परीक्षण के बाद ड़रे हुए हैं। लेकिन रक्षा मामलों के विशेषज्ञ क्या कहते हैं, ये भी पढ़िए-