पाकिस्तान के चायनीज़ रडार सिस्टम ने मार गिराया अपना ही JF-17 फाइटर प्लेन
   27-मार्च-2019
 
 
 
बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक को करीब एक महीने होने को है, लेकिन पाकिस्तान में खौफ अभी तक बरकरार है। पाकिस्तान का एयर स्पेस आंशिक रूप ही खुला है, पाकिस्तान में पेनिक की हालत ये है कि पाकिस्तान नैशनल डे यानि 24 मार्च के दिन मुल्तान में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम ने अपने ही फायटर प्लेन को मार गिराया। पुख्ता खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने चायनीज एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइस सिस्टम LY-80 डिप्लॉय किया हुआ है। जोकि किसी भी घुसपैठ करने वाले प्लेन को मार गिराने में सक्षम है। लेकिन LY-80 के identification, friend or foe’ (IFF) system में गड़बड़ी को चलते डिफेंस सिस्टम ये पहचान ही नहीं पाया कि मुल्तान के एयरस्पेस में उड़ रहा प्लेन इंडिया का है या पाकिस्तान का। पहचान न पाने की स्थिति में सेट प्रोग्रोम के मुताबिक डिफेंस सिस्टम ने इसे किसी दूसरे देश का जहाज समझ लिया और एक मिसाइल टारगेट को गिराने के लिए स्वत: लॉन्च कर दी। जिसमें पाकिस्तान का JF-17 प्लेन मार गिराया, बताया जा रहा है कि इसका पायलट भी मौके पर ही मारा गया। हालांकि पाकिस्तान ने इस खबर को पूरी तरह सेंसर कर दिया।