ये हैं त्राल एनकाउंटर में मारे गये हिज़्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी
   05-मार्च-2019

 
 
साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के 2 आतंकियों को मार गिराया। दोनों के पास से 2 एके रायफल और भारी मात्रा में एम्यूनिशन बरामद हुआ है। दरअसल सोमवार शाम को खुफिया जानकारी मिलने के सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में त्राल एरिया के मीर मोहल्ला में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जिसके बाद एक घर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद उस घर को घेरकर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। रातभर रूक-रूक गोलीबारी होती रही।
 
 
 
इस मकान से हो रही थी गोलीबारी
 
 
सुबह 10 बजे सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। इनकी पहचान त्राल गुलशनपोरा के अफदर अहमद फैयाज़ और शरीफाबाद के इरफान अहमद राठर के तौर पर हुई है। दोनों आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में 2017 से सक्रिय थे। 43 राष्ट्रीय रायफल के कमांडिग ऑफिसर नीरज पांडे के मुताबिक दोनों सुरक्षाबलों पर नये हमले की तैयारी कर रहे थे।
 

 
 43, RR, कमांडिंग ऑफिसर नीरज पांडेय
 
 
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और लोगों को एनकाउंटर साइट से दूर रहने की सलाह दी गयी है। सुरक्षाबल अभी एनकाउंटर साइट को सैनिटाइज़ करने में जुटे हैं।