भारत की पाकिस्तान को चेतावनी, एलओसी पर सिविलियन आबादी पर हमला बंद करो, वरना अंजाम खतरनाक होगा
   06-मार्च-2019
 
 
बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर भारी गोलीबारी जारी है। पाकिस्तान लगातार एलओसी के इस पार सिविलियन आबादी को निशाना बना रहा है। लेकिन भारत की चेतावनी के बाद शनिवार, रविवार और सोमवार को एलओसी पर पाकिस्तान ने ज्यादा हरकत नहीं की, मामला ज्यादातर शांत रहा। लेकिन पिछले 24 घंटों से पाकिस्तान कृष्णा घाटी और सुंदरबनी सेक्टर में फिर से बिना उकसाये भारी फायरिंग कर रहा है। इंडियन आर्मी ने एक बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान हैवी कैलिबर हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। इस पर इंडियन आर्मी ने चेतावनी दी है कि “एक प्रोफेशनल आर्मी होने के नाते हम इसका माकूल जवाब देंगे, हम अपनी सिविलियन आबादी को किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं पहुंचने देंगे।” साथ ही भारत ने ये भी साफ किया कि “हमारी रक्षा सेनाओं ने जो भी कदम उठायें हैं वो आतंकवाद और आतंकी ठिकानों के खिलाफ उठायें हैं। वो भी सिविलियन आबादी से दूर, ताकि आम शहरियों को कोई नुकसान न पहुंचे।“
इससे पहले आज आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत ने भी फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात चेतक कॉर्प्स का दौरा किया और पोस्ट पर तैयारियों का जायजा लिया। जहां जनरल रावत ने सेना की तैयारियों को सराहा और जवानों का जोश बढ़ाया। देखें तस्वीरें-