विंग कमांडर अभिनंदन ने डॉग फाइट में मिग-21 से एफ-16 को मार गिराया, ये तो आपने सुना- लेकिन क्या है ये डॉग-फाइट, कैसे होती है? जानिये इस स्पेशल रिपोर्ट में-
   06-मार्च-2019
 
 
लेखक - राजीव कुमार
 
डाॅगफाइट........!!!!!!
 
एयरफोर्स मे आपने अक्सर ये शब्द सुना होगा , मगर #Dogfight का मतलब "कुत्तो की लडाई" हरगिज नही होता। सशस्त्र सेनाओ मे आपने सैनिक के गले मे पडी बाॅल चैन से लटकते , दो #एल्युमिनियम या स्टील के टैग नुमा बिल्ले भी आपने देखे होगें , जिन पर उनका सर्विस नंबर , नाम , रैंक ,ब्लड ग्रुप वगैरह अंकित होता है।
 
ये चैन मे लटके दो बिल्ले , Dog_tag कहलाते है। इन्ही की मदद से घमासान लडाई मे शहीद होने वाले उन सैनिको , जिनके शव क्षत -विक्षत हो जाते है, उन्हे पहचाना जाता है। एक मशहूर जुमला भी है ,'Real heroes don't wear Capes ,they wear Dog tags'. खैर , हम बात कर रहे है , डाॅगफाइट ,यानि आसमान मे उडते जहाजो के बीच होने वाली लडाई की। खुले गगन मे परवाज करते दो लडाकू जहाज एक दूसरे को मार गिराने के प्रयास मे एक दूसरे का पीछा करते है। ऊपर नीचे जाते है, #पैंतरे बदलते है । वार बचाते है , पलटी मारते है, दाँव पेंच लडाते है। वार बचाने के लिए गोता लगाते है (Dive ) पलटते है, और पलट कर फिर से झपटते है।
 
इसी बीच वो दुश्मन को मार गिराने के लिए हैवी मशीनगनो (कैनन) , राकेट , तथा Air to Air मिसाईलो से एक दूसरे पर हमले करते है। और अंतत: जो ज्यादा अच्छी टेक्नोलाॅजी , Skill, से लैस होता है , मने ज्यादा काबिल साबित होता है ,वही जीवित रहता है। यहाँ सीधे सीधे #डार्विन का सिद्धांत चलता है ।
 
 
 
मने " योग्यतम की उत्तरजीविता" जो ज्यादा काबिल होगा वही जियेगा। हालांकि कभी कभी अपवाद यहाँ भी दिख जाते है। कई बार नौसिखिये , #तुर्रम_खाँ का शिकार भी कर जाते है इसी को मिलिट्री ट्रमिनोलाॅजी Dogfight कहा जाता है। चूँकि लडाकू विमानो का इतिहास बहुत पुराना नही है दुनिया की किसी भी एयरफोर्स की हिस्ट्री बामुश्किल तकरीबन 100 सालो की ही है। तो जाहिर है डाॅगफाईट की इतिहास भी तकरीबन इतना ही है। आसमान मे उडने वाले जहाजो की पहली Dogfight सन् 1913 मे मैक्सिको मे हुई थी।
 
पहली पीढी के Biplane स्पीड मे कुछ खासे तेज नही थे। साथ ही उनमे पलटने , गोता लगाने तथा ज्यादा Maneuver कर पाने की क्षमता भी नही होती थी। उनमे सामने की ओर गने लगी रहती थी। पायलट खुद #फायरिंग नही करते थे, बल्कि ये काम पायलट के साथ जहाज मे सवार Wings man के जिम्मे होता था। एक दूसरे पर गोलियां बरसाते जहाजो का आमना सामने होने का मतलब होता था मौत. इसीलिए , फाईटर पायलट की ट्रैनिंग और कौशल का मकसद होता था, 6 o clock पोजीशन हासिल करना । यानि दुश्मन जहाज के ठीक पीछे पहुँचना और कैनन से फायरिंग करके मार गिराना .
 
टेक्नोलाॅजी ने ,आज फाईटर एयरक्राफ्ट को उसकी आखिरी सीमा तक पहुँचा दिया है। कंम्प्यूटरीकृत एडवांस ऐवियोनिक्स ,और जहाज की स्पीड इतनी ज्यादा बढ चुकी है, कि Sound barrier बहुत पहले ही टूट चुका है। कंम्प्यूटर ने जहाज को इतना ज्यादा Maneuverable , चपल बना दिया है कि , G- suit के बावजूद पायलट बेहोश होने के कगार पर पहुँच जाते है ।
  
 
मैक -3 की स्पीड का आप अंदाजा भी नही लगा सकते। ये आवाज की रफ्तार की तीन गुणा रफ्तार है। सीधे शब्दो मे कहे तो एक सेकेंड मे पायलट एक किमी की दूरी तय कर लेता है। ऐसे मे सेकेंड के सौवें हिस्से मे फैसले लेने होते है। ये तेज रफ्तार मशीन पायलट के रूप मे इंसानी_दिमाग हासिल कर लेती है। Man & Machine का तालमेल , ही डाॅगफाइट मे ये तय करता है ,कि कौन जियेगा और कौन नहीं।
 
पायलट को मशीन के साथ तालमेल के साथ ही दक्षता हासिल करनी होती है। कौशल बेहद कडे अभ्यास से ही विकसित होता है। आसमान मे बेहद तेज स्पीड से उडते काॅकपिट मे बैठा पायलट , कलाबाजियां खाता है, डाईव लगाता है , दाये बायें तेजी से पलटता है। 360° टर्न लेता है, तो कभी सीधे 90° लम्बवत आसमान की तरफ उठ रहा होता है .उसी समय निशाना लगाना , टारगेट लाॅक करना , खुद को दुश्मन से बचाना हर किसी के बस की बात नही।
 
कुछ बेसिक Maneuver कोई भी पायलट कर सकता है। मगर डाॅगफाइट मे जीत हासिल करने के कुछ मनूवर्स सोचने भर से आपका दिमाग हिल जायेगा।
 
फाईटर एयरक्राफ्ट , लडाई मे एक फोरमेशन बनाकर उतरते है। जैसे ही दुश्मन से Engagement होता है । तो Aircraft formation कुछ मील के फासले मे फैल जाती है इस स्थिति को Combat_Spread कहा जाता है । सभी फाईटर Pair बनाकर अमूमन जोडी मे , चलते है, जिनमे एक #डिफेंडर और दूसरा #विंगमैन कहलाता है।
 
कुछ खास Defensive और Attacking मनूवर्स इस प्रकार से है। जिन्हे संलग्न चित्रो की मदद से आसानी से समझ सकते है ।
 
 

 
 
1- Defensive split 6- Low yo- yo
2- Sandwich 7-High yo-yo
3- Break 8- Scissors
4- Barrel roll attack 9- Rolling scissor
5- Split- S 10-Defensive spiral
 
अगली बार , जब कोई अभिनंदन के बारे मे गाल बजाता दिखे, या पाकिस्तानियो के साथ डाॅगफाइट मे मिग-21 ,और F-16 की झडप पर नाॅलेज बाँटकर , इमरान खान की तारीफ करता नजर आये । या फिर #बालाकोट मे डेडबाॅडी के सूबूत माँगे , अथवा भारत मे घुसे 26 पाकिस्तानी फाईटर जेटो के हमले पर , हुल्लाबलू करे तो डाॅगफाइट के दो चार Maneuvers के बारे मे जरूर पूछ लीजिएगा .