जम्मू ब्लास्ट में घायल एक और शख्स की मौत, आरोपी है नाबालिग, मास्टरमाइंड हिज्बुल आतंकी फारूख भट पर शिकंजा कसने की तैयारी
   08-मार्च-2019
 
 
गुरूवार को जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 2 हो गयी है। आज सुबह 32 वर्षीय रियाज अहमद ने भी दम तोड़ दिया। जोकि अनंतनाग का रहने वाला था। इसके अलावा 3 हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। जबकि अन्य 25 लोगों भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुरूवार को उत्तरांचल का रहने वाला एक टीनएजर मोहम्मद शारिक की मौत हो गयी थी। उधर ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकी यासिर अहमद भट्ट के घरवालों ने उसके बेकसूर होने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि यासिर अभी नाबालिग है और 9वीं क्लास का छात्र है। जिसके कुलगाम के डिस्ट्रिक्ट कमांडर फारूख भट्ट ने चाइनीज़ ग्रेनेड दिया था जम्मू में धमाका करने के लिए। जिसको यासिर ने अंजाम दिया।
 

 
ग्रेनेड ब्लास्ट में मरने वाला मोहम्मद शारिक 

 
ग्रेनेड ब्लास्ट का आरोपी यासिर भट 
 
 
इस घटना के बाद जम्मू पुलिस ने मार्केट में तमाम दुकानदारों को और रिहायशी कॉलोनी में लोगों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की है। इस बीच जम्मू में ब्लास्ट के बाद माहौल सामान्य हुआ था कि एयरपोर्ट के बाहर बम बनाने की सामग्री नुमा बैटरी पाईं गई। जिसके बाद तुरंत बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। इलाके को कॉर्डन ऑफ कर दिया गया। फिलहाल मिले मैटिरियल की जांच चल रही है।

जम्मू एयरपोर्ट के बाहर मिला बम सरीखा मैटीरियल