कौन हैं अयोध्या केस में मध्यस्थ जस्टिस खलीफुल्लाह? जानिए उनकी पूरी जानकारी...
   08-मार्च-2019

 
सुप्रीम कोर्ट के रियाटर्ड जज एफ एम आई खलीफुल्लाह को अयोध्या केस में मध्यस्थ बनाया गया है। जस्टिस खलीफुल्लाह सुप्रीम कोर्ट से जुलाई 2016 में रिटायर हुए थे। सुप्रीम कोर्ट में वो चीफ जस्टिस टी एम ठाकुर की उस बेंच में शामिल थे। जिन्होंने क्रिकेट बॉडी बीसीसीआई के स्ट्रक्चर और मैनेजमेंट में भारी बदलाव का आदेश दिया था।
 
 
जस्टिस एफ एम आई खलीफुल्लाह का पूरा नाम फकीर मोहम्मद इब्राहिम खलीफुल्ला है। जस्टिस खलीफुल्लाह के पिता एम फकीर मोहम्मद जोकि पहले 2000 में मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्त हुए थे। बाद में उनको जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर भेज दिया गया। फिर अप्रैल 2012 में सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त किये गये थे। जस्टिस खलीफुल्लाह करईकुडी, जिला शिवगंगा तमिलनाडु के रहने वाले हैं।
 
 
जस्टिस खलीफुल्लाह के फैसलों में से एक देश के विश्वविद्यालयों में वैदिक एस्ट्रोलॉजी को साइंटिफिक स्टडी के कोर्स के तौर पर अनुमति देने वाला फैसला है। जस्टिस उन जजों में शामिल हैं जिन्होंने 2015 में अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया था।