एनआईए ने भेजा अलगाववादी मीरवाइज़ उमर फारूख को दिल्ली पेश होने का समन, टेरर फंडिंग केस का मामला
   09-मार्च-2019
 
 
कश्मीर के अलगाववादी नेताओं पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने अगगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फारूख को टेरर फंडिंग केस में जांच के लिए दिल्ली पेश होने का समन भेजा है। समन के मुताबिक मुताबिक मीरवाइज़ को 11 मार्च को लोधी रोड़, दिल्ली स्थित एनआईए के दफ्तर में खुद पेश होने को कहा है।
 
 
ऐसा ही एक नोटिस दूसरे अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नसीम गिलानी को भी समन भेजा गया है। आपको बता दें कि पिछले महीने 26 फरवरी को मीरवाइज़ उमर फारूख के घर में एनआईए ने रेड मारी थी। जहां से टेरर फंडिंग से संबंधित काफी दस्तावेज़ और सबूत मिले थे।
 

 
श्रीनगर मीरवाइज़ का आलीशान बंगला
 
 
इसके बाद ये पहली बार होगा, जब मीरवाइज़ उमर फारूख से पूछताछ की जायेगी। आपको बता दें कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में अलगाववादी शब्बीर शाह जैसे मीरवाइज़ के कईं साथी पहले से बंद हैं।
 

 
 शुक्रवार को बंद श्रीनगर की जामा मस्जिद