यासीन मलिक 22 अप्रैल तक एनआईए रिमांड पर, मीरवाइज़ उमर को सामने बिठाकर होगी पूछताछ
   10-अप्रैल-2019

 
 
दिल्ली में एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को 22 अप्रैल तक एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। मंगलवार रात को ही यासीन मलिक को जम्मू बिलावल कोर्ट से तिहाड़ लाया गया था। आपको बता दें कि एनआईए अलगाववादी मीरवाइज़ उमर फारूख से लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ कर रही है, जोकि तीसरे समन के बाद 8 अप्रैल को दिल्ली पूछताछ के लिए पहुंचे थे। 2017 के टेरर फंडिंग मामले में एनआईए यासीन मलिक और मीरवाइज़ उमर फारूख को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है।
 
 
 
एनआईए 2017 के टेरर फंडिंग मामले में पहले ही काफी अहम सबूतों को इकठ्ठा कर चुकी है, जोकि सीधे अलगाववादी नेताओं और पाकिस्तान के रिश्तों को साबित करते हैं। इनमें दिल्ली में कश्मीरी बिजनेसमैन जहूर अहमद वताली बड़ा अहम शख्स है जोकि पाकिस्तान से आये पैसों को अलगावावादियों तक पहुंचाता था। जिसका इस्तेमाल घाटी में आतंक को बढ़ावा देने और अलगाववाद की आग भड़काने के लिए इस्तेमाल होता था। वताली पहले ही तिहाड़ जेल में है। इसके अलावा एनआईए अलगाववादी नेता शब्बीर शाह से भी पूछताछ कर चुकी है। जिसके जरिये भी टेरर फंडिंग से जुड़े कईं अहम सबूत मिले हैं। शब्बीर शाह भी इस वक्त तिहाड़ में हैं।

 
टेरर फंडिंग केस में आरोपी कश्मीरी बिजनेसमैन  जहूर अहमद वताली